“महादेव सट्टेबाजी ऐप के मालिकों ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को दिए 508 करोड़ रुपये”- ईडी का बड़ा दावा

154

छत्तीसगढ़ में आगामी चुनावों के बीच केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा दावा किया है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के मालिकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये दिए हैं।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि एजेंसी आगे की जांच कर रही है। ईडी ने गुरुवार, 2 नवंबर को ही छत्तीसगढ़ में पांच करोड़ 39 लाख रुपये महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में नकद जब्त किए थे। इसमें 15.59 करोड़ रुपये का मिला बैंक बैलेंस भी जब्त किया गया।

मुख्यमंत्री बघेल लगातार केंद्रीय जांच एजेंसियों को निशाने पर ले रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग से अनुरोध है कि जितने भी स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं, सबकी जांच की जाए। आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है? छापों के नाम पर आ रही प्रवर्तन निदेशालय और CRPF के वाहनों की भी जांच की जाए। प्रदेश के लोगों को आशंका है कि चुनाव हारता देख बीजेपी भर-भरकर रुपया ला रही है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये बात अब साफ हो चुकी है की भूपेश बघेल ने महादेव सत्ता एप को फायदा पहुंचाने के मकसद से पैसे लिए हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टी.एस सिंहदेव ने कहा कि ये सिर्फ निरर्थक आरोप हैं। यूपीए के समय में भी हम पर आरोप लगाए गए, इसकी हमें उम्मीद थी, इसके लिए हम तैयार थे। चुनाव हारते हुए ये लोग (बीजेपी) खुद को देख रहे हैं, ऐसे में ये सब भाजपा से अपेक्षित है। बेबुनियाद आरोप लगाकर ये लोग चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.