रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा के रायपुर स्थित निवास पर छापेमारी की है। ईडी की टीम ने सुबह से कवासी लखमा के धरमपुरा, रायपुर स्थित घर पर दस्तक दी। इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कवासी लखमा के करीबी सुशील ओझा के घर पर भी दबिश दी गई। सूत्रों के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई केवल रायपुर तक सीमित नहीं है। इससे पहले सुकमा जिले में भी ईडी की टीम सक्रिय रही। यहां कवासी लखमा के बेटे और जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घरों पर भी छापेमारी की गई। ईडी ने यह छापेमारी कथित तौर पर वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के तहत की है।
आधिकारिक रूप से अभी तक इस कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। इस छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ के राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इस मामले पर कवासी लखमा और उनके परिवार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, ईडी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह कार्रवाई किन सबूतों के आधार पर की गई है।