10 हजार रुपये की रिश्वत लेते शिक्षा केंद्र प्रभारी गिरफ्तार, जबलपुर लोकायुक्त ने की कार्रवाई

18
सिवनी। सिवनी जिले में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार रात करीब 8 बजे कार्रवाई करते हुए बीजा देवरी जनशिक्षा केंद्र के प्रभारी प्राचार्य को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मुकेश कुमार नामदेव को बचारी बस स्टैंड स्थित एक चाय की दुकान से पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता ढीलन सिंह बिसेन ने लोकायुक्त को बताया कि वह बीजा देवरी की सरकारी माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक हैं। उन्होंने बताया कि मुकेश कुमार नामदेव ने अपने करीबी कमल शुक्ला के माध्यम से 26 स्कूलों में अनुदान राशि के खर्च को लेकर RTI दायर करवाई थी। इस RTI के निपटारे और दोबारा आवेदन न करने के लिए आरोपी प्राचार्य ने अपने अधीन आने वाले 26 स्कूलों से धन की मांग की थी।
30,000 रुपये की अवैध वसूली की कोशिश

सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने प्राथमिक शालाओं से 1000 रुपये और माध्यमिक शालाओं से 1500 रुपये की मांग की थी। इस तरह कुल 30,000 रुपये वसूलने का प्रयास किया गया था। लोकायुक्त की टीम ने शिकायत मिलने के बाद योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की और आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.