महाकुंभ के पलट प्रवाह का असर: कैंट स्टेशन परिसर ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित, सभी गेट पर बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद
वाराणसी। महाकुंभ के पलट प्रवाह की भीड़ को देखते हुए कैंट स्टेशन परिसर को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। कैंट स्टेशन परिसर के सभी प्रवेश और निकास मार्ग को बैरिकेडिंग से बंद कर दिया गया। सिर्फ रेल अधिकारियों और बड़े नेताओं की गाड़ियों को ही पार्सल गेट से एंट्री है। मालगोदाम रोड पार्सल गेट के पास बैरियर लगाकर स्टेशन परिसर की ओर जाने वाली गाड़ियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया में अस्थायी पुलिस चौकी भी बनाई गई है। कैंट फ्लाईओवर के नीचे से स्टेशन आने वाले रास्ते पर भी आरपीएफ, जीआरपी ने बैरिकेडिंग की है। सिर्फ पैदल यात्रियों की आवाजाही पर छूट है। सोमवार की शाम में इतनी भीड़ थी कि यात्रियों को सर्कुलेटिंग एरिया में ही रोक दिया गया। यात्री हॉल से प्लेटफॉर्म पर जाने वाले मार्ग पर कॉमर्शियल और आरपीएफ की तैनाती की गई है, जो प्लेटफॉर्म पर जाने वाले यात्रियों का टिकट चेक करने के बाद ही और ट्रेन आने पर ही एंट्री दे रहे हैं। द्वितीय प्रवेश द्वार पर भी कॉमर्शियल स्टाफ को लगाया गया है, जो कि श्रद्धालुओं को ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लग जाने के बाद एंट्री दे रहे हैं। 24 घंटे में कैंट स्टेशन पर दो से ढाई लाख यात्रियों की आवाजाही हो रही है।