Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
छतरपुर। छतरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 8वीं के छात्र द्वारा स्कूल बैग में अवैध देशी कट्टा लाने का मामला सामने आया है। इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया, छात्रों में अफरातफरी फैल गई, और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने सतर्कता बरती और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र से एक कट्टा बरामद किया, जबकि एक अन्य कट्टा अन्य स्थान से जब्त किया गया। पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह घटना छतरपुर जिला मुख्यालय के पीएम श्री शासकीय उच्चतर विद्यालय क्रमांक 2 की है।