मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव- 3 बजे तक 60.52 प्रतिशत वोटिंग
सबसे अधिक शाजापुर में 70.27 फीसदी हुआ मतदान
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। मध्यप्रदेश में अब तक 60.52 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। वहीं, सबसे अधिक शाजापुर में 70.27 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि इंदौर में 54.89%, भोपाल में 45.34%, ग्वालियर में 51.00%, जबलपुर में 58.09% और शहडोल जिले में अभी तक 64.03% मतदान हुआ। वहीं, एक बजे तक प्रदेश में 45.40 प्रतिशत मतदान हुआ था।
शिवराज, नरोत्तम, कमलनाथ, कैलाश विजयवर्गीय,नकुल नाथ सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बुधनी से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी श्रीमती साधना सिंह और दोनों बेटों के साथ मतदान किया। इसी के साथ उन्होने प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 18 साल में एमपी को बीमारू से विकसित राज्य बनाया है और अब उनका लक्ष्य इसे देश का सर्वोच्च राज्य बनाने की है।
नरोत्तम मिश्रा ने डाला वोट
गृहमंत्री और दतिया से बीजेपी प्रत्याशी डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी अपना वोट डाला। दतिया विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने कांग्रेस के राजेंद्र भारती खड़े हैं। कमलनाथ ने दिया वोट- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार कमलनाथ ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार वो लगातार बदलाव और विकास के नाम पर जनता से साथ देने का आह्वान करते आए हैं।
कैलाश विजयवर्गीय ने किया मतदान
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 से भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने अपने परिवार के साथ मतदान में हिस्सा लिया। उन्होने हाल ही में विधानसभा क्रमांक 1 में अपना नया निवास बनाया है और कहा है कि अब वो यहीं रहकर जनता की सेवा करेंगे। इससे पहले वो सालों से विधानसभा क्रमांक 2 में रहते आए हैं।
कमल पटेल ने दिया वोट
कृषि मंत्री और हरदा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कमल पटेल ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला। कांग्रेस ने उसके मुकाबले में आर के दोगने को मैदान में उतारा है। दोनों उम्मीदवार तीसरी बार आमने सामने हैं। नकुल नाथ ने दिया वोट- छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ व उनकी धर्मपत्नी ने मतदान में हिस्सा लिया। उन्होने वोट डालने के बाद लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की।
छिंदवाड़ा में मतदाता का बहिष्कार
छिंदवाड़ा विधानसभा के अंतिम छोर में बसे ग्राम शहपुरा में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। 2:30 बजे तक यहां किसी भी मतदाता ने मतदान नहीं किया है। आपको बता दें कि यह गांव चौरई विधानसभा से कांग्रेस की टिकट मांगने वाले बंटी पटेल का गांव है, जो चोरी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि टिकट न मिलने से नाराज बंटी पटेल के समर्थक मतदान में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। हालांकि, कोई भी ग्रामीण मीडिया के सामने आकर कुछ भी कहने से इनकार कर रहा है।
प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश पर भी नहीं मानें
चुनाव बहिष्कार की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम गांव में पहुंची थी। उन्होंने ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया, लेकिन आपको बता दें कि कोई भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं था।
कांग्रेस को होगा नुकसान
शहपुरा ग्राम से एक तरफ कांग्रेस को वोट मिलती आई है। 2008 से लगातार यहां पर कांग्रेस जीत रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां पर वोटिंग परसेंटेज 99 था। लेकिन इस बार यहां पर एक भी वोट नहीं डाली गई है, जिससे यहां कांग्रेस को नुकसान झेलना पड़ सकता है।
राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र में पिटे कांग्रेस वा भाजपा नेता
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए होने वाले मतदान का रुझान सामने आने लगा है। जहां छुटपुट घटनाएं होना आम बात है। वहीं, घटनाएं बड़ा रूप भी ले रही हैं। ऐसे ही दो मामले राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट से निकलकर सामने आए हैं। जहां अलग-अलग स्थानों पर ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी के भाई वा भाजपा नेताओं ने पर हमला किया है।
दरअसल, पहला मामला ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के खनोटा गांव में कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी के भाई गोवर्धन दांगी के साथ देखने को मिला है। जहां के ग्रामीणों ने उन पर वा उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट कर दी। हालांकि, उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई।
विवाद थमा नहीं था कि कुछ देर के पश्चात ही ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र से दूसरा एक और गंभीर मामला निकलकर सामने आ गया। जहां बहादुरपुरा गांव में भाजपा के महामंत्री अमित शर्मा वा उनके साथियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमे अमित शर्मा वा उनके साथियों को गंभीर चोट आई है और ब्यावरा के सिविल अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है। घटनाक्रम की सूचना लगते ही ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेताओं की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई। वहीं, पुलिस भी घायलों के बयान लेकर मामले की जांच में जुटी है।
मामले में भाजपा के जिला महामंत्री अमित शर्मा का कहना है कि बहादुरपुरा पोलिंग से जब वे व उनके साथी निकलकर आ रहे थे। उसी दौरान पीछे से टवेरा गाड़ी से कुछ लोग आए और हमें अपशब्द कहने लगे और हम लोगों के साथ मारपीट की। अगर हम लोग वहां से भागकर नहीं आते तो वे लोग हमें जान से ही खत्म कर देते।
दोपहर एक बजे तक मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुआ मतदान
- आगर मालवा में 52.73
- अनूपपुर में 45.45
- अलीराजपुर में 39.65
- अशोकनगर में 48.97
- इंदौर में 37.42
- उज्जैन में 46.40
- उमरिया में 49.06
- कटनी में 44.85
- खंडवा में 42.66
- खरगोन में 49.03
- गुना में 46.95
- ग्वालियर में 36.33
- छतरपुर में 43.61
- छिंदवाड़ा में 48.80
- जबलपुर में 40.25
- झाबुआ में 48.27
- टीकमगढ़ में 35.15
- डिंडौरी में 52.05
- दतिया में 44.90
- दमोह में 49.68
- देवास में 50.43
- धार में 45.03
- नरसिंहपुर में 48
- निवाड़ी में 48.26
- नीमच में 53.51
- पन्ना में 43.44
- बड़वानी में 43.28
- बालाघाट में 54.47
- बुरहानपुर में 44.61
- बैतूल में 46.60
- भिंड में 40.86
- भोपाल में 32.83
- मंदसौर में 49.03
- मंडला में 44.86
- मुरैना में 43.41
- रतलाम में 52.51
- राजगढ़ में 51.24
- रायसेन में 49.91
- रीवा में 43.01
- विदिशा में 47.90
- शहडोल में 45.61
- शाजापुर में 54.24
- शिवपुरी में 47.77
- श्योपुर में 51.72
- सतना में 43.13
- सागर में 44.87
- सिंगरौली में 47.32
- सिवनी में 52.02
- सीधी में 41.57
- सीहोर में 53
- हरदा में 44.86
- होशंगाबाद में 48.80
मतदान की कुछ तस्वीरें
छतरपुर के राजनगर में हुआ विवाद एक की मौत, कांग्रेस ने भाजपा पर गाड़ी से कुचलने के लगाए आरोप। बोले भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया के आरोप निराधार। शराब के नशे में आपस में टकराने से हुई मौत।
30 इंच का नया मतदाता
मंडला की तीन विधानसभा में 945 मतदान केंद्र बनाए गये हैं। मतदाता 7 लाख 93 हजार 300 हैं, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। 90 पिंक बूथ बनाए गये हैं, जहां इन बूथों की जिम्मेदारी महिलाओ के हाथों है। वहीं मंडला जिले में नये मतदाता 37 हजार के करीब हैं। खंडदेवरा गांव के नन्हे मतदाता कैलाश ठाकुर जो पहली बार मतदान कर रहे हैं, इनके बारे में बता दें कि वे महज 30 इंच के हैं और कक्षा 9वीं तक उन्होंने पढ़ाई की है। पहली बार मतदान करके वे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। आज वे मतदान करने अपनी बहन के साथ केंद्र तक पहुंचे।
मुरैना के पूरे गाव में मतदान का बहिष्कार
मुरैना जिले के बानमोर क्षेत्र की महाटोली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले बड़ापुरा गांव में 734 ग्रामीण मतदाताओं द्वारा पोलिंग बूथ नंबर 301 पर मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले स्कूल नहीं तो वोट नहीं। पिछले 10 वर्षों से बंद पड़े प्राइमरी स्कूल की मांग को लेकर वोट डालने का बहिष्कार किया है। गांव में कुशवाह समाज के लोग निवास करते हैं।
ग्रामीणों ने बताया है कि उनके गांव के 300 से अधिक बच्चे गांव में विद्यालय न होने के कारण अन्य गांव में जाकर अध्ययन कर रहे हैं, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने गांव में बंद पड़े स्कूल की मांग जिलाधीश से लेकर राजनीतिक नेताओं तक का कई बार की जा चुकी है। लेकिन सभी ने झूठे आश्वासन देकर उन्हें अभी तक गुमराह किया है। आज सभी ग्रामीणजन एकजुट होकर के वोट न डालने का मन बना चुके हैं।
पिछले छह घंटे तक पोलिंग बूथ पर कोई भी ग्रामीण मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा है। बडा पुरा पोलिंग बूथ पर वोट न डालने की खबर सुनकर तहसील वन मोर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंचे और गांव वालों को समझाया। लेकिन गांव वाले वोट डालने तैयार नहीं हुए।
छिंदवाड़ा के चौरई से कांग्रेस की टिकट की मांग करने वाले बंटी पटेल के गांव में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। आपको बता दें कि यहां सुबह से दोपहर 1:30 बजे तक किसी मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। यहां मतदान का प्रतिशत जीरो है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण बंटी पटेल को टिकट न दिए जाने से कांग्रेस से खासी नाराज है। वहीं, इस बार उन्होंने गांव में वोटिंग करने से इनकार कर दिया है। सुबह से ही मतदान दल यहां पर खाली हाथ बैठा हुआ है। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है।
वोट डालकर बाहर निकाले और मतदाता की हार्ट अटैक से हो गई मौत
उज्जैन उत्तर विधानसभा में आज सुबह वार्ड क्रमांक 6 में रहने वाले संजय पिता अंबाराम मालवीय निवासी गांधीनगर मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे। जहां वोट डालने के बाद जैसे ही वह बाहर निकल रहे थे, तभी उन्हें चक्कर आए और वे अचानक मतदान केंद्र के बाहर नीचे जा गिरे। जिन्हें तुरंत मतदान केंद्र पर उपस्थित कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।
क्षेत्रीय पार्षद शिवेंद्र तिवारी ने बताया कि मृतक संजय मालवीय आगर रोड गांधी नगर क्षेत्र के निवासी थे, जो कि मजदूर परिवार के हैं। आज सुबह वे अकेले ही मतदान करने यहां आए थे। जहां वोट डालने के बाद उनकी मौत हो गई। संभवत हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है।
कुसुमहा में मतदाता नाराज, मतदान का किया बहिष्कार
मानपुर विधानसभा के ग्राम कुसुमहा में 43 पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है। हालांकि, तहसीलदार सहित जिम्मेदार निर्वाचन अधिकारी पोलिंग बूथ पहुंचे हैं और मतदाताओं को समझाइश दे रहे हैं। बताया जाता है कि ग्रामीण लंबे समय से पनपथा से कुसुमहा सड़क मार्ग की मांग कर रहे थे, परन्तु निर्माण न होने पर मतदाता नाराज़ हैं। यहां अधिकांशतः बैगा समुदाय की बसाहट है। इसके अलावा इसी गांव में 42 पोलिंग बूथ भी है, जहां मतदाता उत्साही है।
मुरैना से बड़ी खबर
दिमनी विधानसभा में कटेला के पूरा में पोलिंग क्रमांक 158 पर दबंग लोगों ने वोट डालने से रोका। एससी वर्ग के लोगों साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। दिमनी विधानसभा में अलग-अलग बूथों पर किये जा रहे उपद्रव के संबंध में मध्यप्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन दिया गया।
पैरों से किया मतदान, पैरों पर ही लगवाया स्याही का निशान
आज सुबह मक्सी रोड क्षेत्र में रहने वाले रमेश चंद्र पिता देवीराम शर्मा मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे। लेकिन उनके हाथ नहीं थे, जिसको देखकर पहले तो मतदानकर्मी यह सोचने लगे कि यह आखिर मतदान कैसे करेंगे। लेकिन रमेश चंद शर्मा ने बताया कि इसके पूर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग अपने पैरों से कर चुके हैं, जिसे सुनने के बाद रमेश चंद शर्मा ने अपनी मतदाता पर्ची दिखाई, अपना वोटर आईडी दिखाया और मतदान कर्मियों ने उनकी मदद करते हुए उनके पैरों पर स्याही का निशान लगाया और पैरों से ही मतदान करवाया।
धर्मपत्नी के साथ बुलेट पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे सांसद
आज सुबह उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया धर्मपत्नी के साथ बुलेट पर सवार होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने सेठी नगर स्थित मतदान केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग किया। बुलेट पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे सांसद अनिल फिरोजिया इसके कारण काफी चर्चाओं में बने रहे।
शुजालपुर में भाजपा-कांग्रेसी हुए आमने सामने
शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा सीट पर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता आमने सामने हो गये। इस विवाद के दौरान भाजपा से शुजालपुर प्रत्याशी मंत्री इंदर सिंह परमार भी वंहा मौजूद थे और उनकी मौजूदगी में हंगामा हो गया। साथ ही जिस मतदान केंद्र पर हंगामा हुआ, उस केंद्र पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान 40 मिनट तक रुका रहा।
ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान केंद्र क्रमांक 229 पर 40 मिनट तक मतदान रुका रहा। उधर, मशीन खराब होने से भारी भीड़ लगने के कारण यहां मतदान के लिए पहुंचे मंत्री इंदर सिंह परमार खुद वोट डाले बिना ही शहर के अन्य केंद्र पर स्थिति का जायजा लेने रवाना हो गए। उन्होंने बताया, वे कुछ देर बाद यहां मतदान करेंगे। सरस्वती स्कूल के बाहर मतदान केंद्र से 100 मीटर की परिधि में खड़े रहने के विवाद को लेकर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता जब आमने-सामने हुए, तब मंत्री इंदर सिंह परमार भी वोट डालने यहां आए थे।