आंध्र प्रदेश में हाथियों ने किया लोगों पर हमला, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर

श्रद्धालु जंगल से गुजर रहे थे तब हुआ हमला

18

अन्नामैया। आंध्र प्रदेश के अन्नामैया जिले के ओबुलावरिपल्ली में हाथियों के झुंड ने लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और दो हालत रुप से गंभीर हो गए हैं। यह घटना वाई कोट से गुंडालाकोना जाने वाले वन मार्ग पर हुई। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष हैं। इसके अलावा एक महिला और एक पुरुष को गंभीर चोटें आईं हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला तब हुआ जब श्रद्धालु महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर जंगल से गुजर रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर ओबुलावारिपल्ली पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि दक्षिण भारत में अक्सर हाथियों का आतंक देखने को मिलता है1 एक दिन पहले ही केरल के कन्नूर में अरलम फार्म में एक जंगली हाथी ने एक आदिवासी दंपति को कुचल कर मार डाला था। घटना रविवार शाम की है। मृतकों की पहचान वेल्ली और उसकी पत्नी लीला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हाथी ने उन पर तब हमला किया जब वे काजू की फसल काट रहे थे। मृत पति-पत्नी के शव इतनी बुरी तरह क्षत विक्षत मिले जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई। इससे सप्ताहभर पहले भी केरल के वायनाड से ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां एक जंगली हाथी के हमले में एक 26 साल के युवक की मौत हो गई। पीड़ित आदिवासी समुदाय से था। पुलिस ने बताया कि घटना अट्टामाला में एक आदिवासी बस्ती से हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.