बंदीपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर; ऑपरेशन जारी

221
जम्मू। जम्मू कश्मीर में मंगलवार को अलूसा बांदीपोरा के जेत्सुन जंगल क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक गोलीबारी में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है। मुठभेड़ जारी है ओर अब बांदीपोरा के चूंटपथरी क्षेत्र में इसका प्रभाव दिखाई दे रहा है। पुलिस बांदीपोरा और 26 असम राइफल्स की संयुक्त टीम इस अभियान में शामिल है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि कुछ और आतंकी इस क्षेत्र में हो सकते है।

रविवार को ग्रेनेड से किया था हमला
इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर  में एक और आतंकी हमले की घटना सामने आई थी, जब आतंकियों ने  संडे बाजार  के एक भीड़-भाड़ वाले इलाके में ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में 12 लोग घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने  टीआरसी के पास एक भरे बाजार में ग्रेनेड फेंका था, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.