जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, सेना ने इलाके को घेरा

18
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास सान्याल गांव में तलाशी अभियान शुरू किया। मौके पर दोनों ओर से रुक रुककर गोली चलने की आवाज आ रही है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक सेना ने कई आतंकियों को घेरा हुआ है। फिलहाल संख्या के बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है।

पुंछ में दिखे संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

पुंछ जिले के सुरनकोट में रविवार को संदिग्ध देखे जाने पर सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। सूत्रों के अनुसार सेना, पुलिस, एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों ने दरा, सांगला, डन्ना और शाहसतार के जंगलों, नदी, नालों व खेतों को खंगाला। मेंढर के गुरसाई, मूरी, पठानातीर, छुंगा के इलाकों में भी छानबीन की गई। दोपहर बाद खनेतरटॉप में संदिग्ध हरकत देखी गई। यहां भी तलाशी अभियान शुरू किया गया है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इसे नियमित अभियान बताया है। गौरतलब है कि मौसम में बदलाव के साथ ही सर्दी के चलते बिलों में छुपे बैठे आतंकी ऊंचाई वाले क्षेत्रों का रुख करते हैं। इसे देखते हुए सुरक्षाबल भी सतर्क हो जाते हैं ताकि आतंकियों का सफाया किया जा सके।
Leave A Reply

Your email address will not be published.