दमोह में मुठभेड़, चौकी प्रभारी के हाथ में लगी गोली, पुलिस फायरिंग में बदमाश भी घायल, आरोपी पर 23 केस

248
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के कोतवाली और देहात थाना क्षेत्र के बीच गुरुवार सुबह करीब 6 बजे पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश ने जबलपुर नाका चौकी प्रभारी पर गोली चला दी, जो उनके हाथ में लगी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। इसके बाद दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के साथ सभी अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के अनुसार चौकी प्रभारी आनंद अहिरवाल के हाथ में गोली लगी है। उनकी उनकी हालत अभी सामान्य है। उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं, आरोपी के पैर में गोली लगी है, उसे  इलाज के लिए सागर रेफर किया गया है।

आरोपी पर दर्ज हैं 23 केस 
एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के अनुसार, आरोपी कासिम कुरैशी कई मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि उसके पास हथियारों का जखीरा है। सूचना पर पुलिस की टीम शहर के नजदीक जबलपुर नाका चौकी क्षेत्र के राजनगर इलाके में हथियार बरामदगी के लिए पहुंची, तो आरोपी ने फायरिंग कर दी। आरोपी ने एक के बाद एक लगातार दो फायर किए, जिसमें से एक गोली चौकी प्रभारी के हाथ में लग गई। इसके बाद पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी। एसपी ने बताया कि  आरोपी कासिम कुरैशी पर 23 आपराधिक केस दर्ज हैं। इनमें गोकशी, विस्फोटक अधिनियम, लूट-डकैती और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। वह कोतवाली और देहात थाना के कुछ मामलों में फरार चल रहा था।

दमोह में हाल ही में दूसरी ऐसी घटना
दमोह में यह दूसरी ऐसी घटना है। कुछ दिन पहले हिंदू संगठन से जुड़े लोगों पर भी आरोपियों ने गोली चलाई थी। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.