फेसबुक और इंस्टाग्राम अचानक हुए बंद, यूजर्स हो रहे परेशान

यूजर्स के अकाउंट्स अपने आप ही लॉगआउट हो रहे

233

नई दिल्ली। फेसबुक और इंस्टाग्राम अचानक बंद हो गए इससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं। कई ऐसे यूज़र्स हैं जो अपने अकाउंट का एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, और जिन लोगों के अकाउंट उनके डिवाइस पर पहले से लॉगइन हैं, उन्हें स्क्रीन पर ब्लैंक पेज दिखाई दे रहा है। लोगों को फेसबुक पर न तो किसी की पोस्ट दिखाई दे रही है और न ही वह फंक्शन नजर आ रहे हैं। फेसबुक में यह परेशानी बुधवार सुबह 7 बजे के करीब रिकॉर्ड की गई है। यूजर्स के अकाउंट्स अपने आप ही लॉगआउट हो रहे हैं। कई यूजर्स ने एरर मैसेज की बात भी कह रहे हैं।

मेटा सर्विस डाउन होने के बाद इसका मेन सेंटर न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया बताया जा रहा है। भारत में कई यूज़र्स इस परेशानी से गुजर रहे है और ऐसा माना जा रहा है कि ये सर्वर प्राब्लम हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। इसके साथ ही एक्स पर भी लोगों ने शिकायत की है कि उनका फेसबुक और इंस्टाग्राम नहीं चल रहा है। साथ ही एक्स पर #फेसबुकडाउन भी ट्रेंड कर रहा है। हालांकि अभी तक फेसबुक की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।
डाउनडिटेक्टर ने पिछले कुछ घंटों में इंस्टाग्राम और दूसरे मेटा सर्विसेज में दिक्कत का सामना करने की कई रिपोर्ट दर्ज की हैं। इसके अलावा कुछ यूज़र्स ने एक्स पर संभावित आउटेज के बारे में चिंता व्यक्त की गई है। कई इंस्टाग्राम यूज़र्स ने कहा है कि उनके सामने मैसेज वाला डिस्प्ले पेज शो नहीं हो रहा है। कई यूज़र्स को समथिंक्स वॉन्ट रॉन्ग मैसेज दिखाई दे रहा है। इससे कितने यूजर परेशान इसकी संख्या ज्ञात नहीं हो सकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.