जबलपुर : शहपुरा टोल नाके में फ़ास्ट टैग को लेकर मचा बवाल, दर्जनों बदमाशों ने की तोडफ़ोड़, देखिये वीडियो

369

जबलपुर । शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल नाके में उस वक्त हड़कप मच गया जब वाहन में फ़ास्ट टैग को लेकर रैनी गांव के एक व्यक्ति ने टोल नाके के कर्मचारी के साथ विवाद किया और उसके बाद वह मौके से चला गया। कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति अपने साथ लगभग 50 से अधिक लड़को को लेकर टोल नाके में पहुंचा और अचानक लाठी डंडों से टोल नाके में तोडफ़ोड़ करते हुए मौके पर मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। तोडफ़ोड़ करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। टोल नाके के कर्मचारियों के द्वारा तत्काल इसकी शिकायत शहपुरा थाने में की। मौके पर पहुँची पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए टोल नाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज की मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।

फुटेज के आधार पर आरोपी हुए चिन्हित

वही टोल नाके में हुई मारपीट की घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा। जहां 50 से 60 बदमाश हाथो में लाठी डंडे लेकर टोल नाके में गुंडागर्दी करते हुए तोडफ़ोड़ और मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। बरहाल पुलिस के द्वारा आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, पुलिस का कहना है की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.