Khargone: दिनदहाड़े आरटीआई कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, रीढ़ की हड्डी में धंसी गोली, पुलिस जांच में जुटी

25
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र में बुधवार को एक आरटीआई कार्यकर्ता को दो युवकों ने गोली मार घायल कर दिया। घायल आरटीआई कार्यकर्ता को कमर के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है। गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रेफर किया गया है। हालांकि पुलिस के अनुसार अभी जांच जारी है और जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है कि आखिर यह गोलीकांड किस वजह से हुआ है।
जानकारी के अनुसार खरगोन जिले के बिष्टान थाना क्षेत्र में बुधवार को आरटीआई कार्यकर्ता पंडरी निरगुडे को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल अवस्था में अस्पताल लाए गए निरगुडे ने बताया कि उनकी पत्नी हलदीया घाटी के समीप ग्राम लोनारा स्थित प्राथमिक स्कूल में बतौर शिक्षिका पदस्थ है और वे खरगोन से सुबह उसे बाइक पर स्कूल छोड़ने गए थे। इसके बाद लौटते समय लोनारा से कुछ दूरी पर स्थित गिट्टी खदान के समीप बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से फायरिंग की। उन्होंने दो फायर किए। जिसमें से एक गोली कमर में लगी। इसी दौरान पीछे से कोई बाइक सवार आ गया। जिसे देख वह भाग निकले। इसके बाद मोबाइल पर पत्नी और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। पंडरी निरगुडे ने बताया कि उन्होंने आरटीआई के तहत जानकारी मांगने के साथ ही वन विभाग के मामलों में शिकायतें कर रखी हैं, और उन्हें आशंका है कि इसी कारण उन पर हमला किया गया है।

पुलिस कर रही हमलावरों की तलाश
इधर जिला अस्पताल खरगोन में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर चेतन ने बताया कि दोपहर के समय एक व्यक्ति को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। जिसकी पीठ में गोली लगी थी। उसकी पीठ से गोली निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन घाव अधिक गहरा होने के चलते उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया है। इधर इस मामले में पुलिस अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी पूरा मामला जांच में है और अभी वे हमलावरों की तलाश कर रहे हैं। उसके बाद विवेचना में सभी चीजों का खुलासा होगा कि इस पूरे गोली कांड के पीछे क्या मकसद था

Leave A Reply

Your email address will not be published.