Fire in Taj Express: दिल्ली में चलती ट्रेन में लगी आग, धूं-धूंकर जलते कोच का वीडियो आया सामने

227
नई दिल्ली। दिल्ली में चलती ट्रेन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना के मुताबिक आग ताज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12280 की तीन बोगियों में भीषण आग लगी है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग कैसे लगी इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। आग बोगी नंबर डी-3, डी-4 और डी-2 के छोटे से हिस्से में लगी थी। आगजनी के कारण इस रूट पर करीब चार ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। अन्य ट्रेन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपने प्रस्थान समय से करीब आठ घंटे की देरी से झांसी के लिए चली थी। इसे सुबह 6: 55 पर प्रस्थान करना था। लेकिन यह 3:24 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चली थी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.