30 क्विंटल गेहूं का हुआ नुकसान
उन्होंने बताया कि पुलिस ने फोन रिसीव किया और कहा कि मदद पहुंचाते हैं, लेकिन कोई मदद नहीं आई। इसके बाद आसपास के किसान और गांव से लोग दौड़े और उन्होंने आग पर काबू पाया। तब तक 2 एकड़ की गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई थी। उन्होंने बताया कि इसमें करीब 30 कुंतल गेहूं का नुकसान हुआ है।
टीकमगढ़। मांझ गांव में किसान के खेत में आग लगने से खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। किसान कमल सिंह ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर को अचानक खेत के पास लगी विद्युत डीपी की चिंगारी छुटी, इसके बाद उसके खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई, जिसकी सूचना दिगौड़ा पुलिस थाना और फायर ब्रिगेड टीकमगढ़ के साथ-साथ नगर पंचायत कारी के फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन एक भी नंबर रिसीव नहीं हुआ।