छह महीने के बच्चे पर फेंके पटाखे, निगम की गाड़ियां जलाई, वाहन चालकों पर फेंके बम

28
इंदौर। इंदौर में इस बार दीपावली के दौरान हुई आतिशबाजी के चलते शहर के कई हिस्सों में आगजनी की घटनाएं सामने आईं। हुड़दंगियों ने शहर में जगह जगह उत्पात किए। छह महीने के बच्चे को लेकर जा रहे माता पिता पर पटाखा फेंक दिया। मां की साड़ी जल गई और बच्चा भी उसकी चपेट में आ गया। रात में मां बच्चे को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों ही हालत अब सामान्य है।

निगम की गाड़ियां जलाई
करीब 15 अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की खबरें मिलीं, जिनमें होटल, टेंट हाउस, लकड़ी के गोडाउन और कई दुकानें शामिल थीं। राजबाड़ा इलाके में देर रात एक कार में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, बजरंग नगर में रात के दौरान अज्ञात लोगों ने नगर निगम की जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ रातभर शहर में दौड़ती रहीं, ताकि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके।

दिन से ही शुरू हो गई थी घटनाएं
आगजनी की घटनाएं दीपावली के दिन से ही शुरू हो गई थीं। शहर में जगह-जगह आतिशबाजी और पटाखों के चलते दमकल विभाग पहले से ही तैयारियों में जुटा था। दीपावली पर्व के दौरान आगजनी की आशंका को देखते हुए दमकल विभाग ने पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। इसी का नतीजा रहा कि आगजनी की अधिकतर घटनाओं पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़े हादसे टल गए। रात के दौरान शहर के अम्मार नगर इलाके में स्थित बादशाह मंडपम नामक एक टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। दमकलकर्मियों ने करीब 40 हजार लीटर से ज्यादा पानी डालकर इस आग को काबू में किया। हालांकि इस दौरान टेंट हाउस मालिक का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद अलसुबह 5:30 बजे जीएनटी मार्केट में लकड़ी के पीठे में भी आग लगने की सूचना मिली। इस आग पर भी दमकल विभाग की गाड़ियों ने एक घंटे के अंदर ही काबू पा लिया।

लोगों की कारें जला दी
इसके अलावा, बजरंग नगर इलाके में एक अज्ञात कारण से सड़क पर खड़ी नगर निगम की जेसीबी में भी आग लगा दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस ने इस आग को जल्दी ही बुझा लिया। हीरानगर पुलिस थाने की रिपोर्ट के अनुसार, माना जा रहा है कि यह आग शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई थी। इसके साथ ही जवाहर मार्ग पर रजत जैन नामक व्यक्ति की कार में भी आग लग गई। कार में उस वक्त रजत का परिवार मौजूद था, लेकिन वे सभी सुरक्षित बाहर निकल आए। हालांकि, कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

बाजारों में भी दुकानों में लगी आग
इन घटनाओं के अलावा शहर के अन्य हिस्सों में भी आगजनी की कई छुटपुट घटनाएं सामने आईं। होटल अमर विलास, नयापुरा मस्जिद के पास स्थित एक कारखाना, निपानिया जोशी का एक मकान, रेलवे गोदाम के पास जैन प्रॉपर्टी की दुकान, और रावजी बाजार थाने में जब्त की गई एक बाइक में भी आग लग गई। गौराकुंड इलाके में एक कपड़े की दुकान, पालदा में एक मकान, नरेन्द्र तिवारी मार्ग पर एक घर, और कांच मंदिर के पास भी आग लगने की घटनाएं हुईं। नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आगजनी की इन घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। हालांकि, संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.