Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
श्योपुर। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग से एक दिन पहले फायरिंग की घटना हुई। बाइक से आए 9 बदमाशों ने आदिवासी लोगों को धमकाया भी। वहीं, फायरिंग में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गांव वालों ने एक आरोपी को बंदूक के साथ पकड़ लिया। जिसके साथ मारपीट कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद थाने पर भाजपा और कांग्रेस के लोग इकट्ठा हो गए। यह वारदात सोमवार रात 12 बजे ढोढर थाना क्षेत्र के धनाचया गांव में हुई। कांग्रेस ने भाजपा पर अराजकता फैलाने और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। बता दें कि विजयपुर में आचार संहिता लागू है। सोमवार शाम 5 बजे ही चुनाव प्रचार थमा है। यहां कल 13 नवंबर को वोटिंग होनी है।