मंगलौर में उपचुनाव के दौरान हुई फायरिंग
मतदान के दौरान कांग्रेस और बसपा प्रत्याशी समर्थक भिड़े, कई लोग घायल
देहरादून। बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर आज बुधवार को उपचुनाव हो रहा है। यहां मतदान सुबह आठ बजे से शुरु हुआ जो कि शाम छह बजे तक होना है। इसी बीच मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव में लिब्बरहेडी में फायरिंग होने और अनेक लोगों के घायल होने की खबर है। यहां कांग्रेस और बसपा प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़े, मारपीट की और फायरिंग भी किए जाने की खबर है।
जानकारी अनुसार मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव में लिब्बरहेडी के बूथ नंबर 54 पर कांग्रेस और बसपा प्रत्याशी समर्थक मतदान को लेकर आपस में भिड़ गए। बतायागया है कि सुबह मंगलौर के लिब्बरहेड़ी गांव में बूथ पर मतदान करने कुछ लोग जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें वापस जाने को कहा। दरअसल रोकने वाले नहीं चाह रहे थे कि मतदान किया जाए। इसका विरोध किया गया तो मामला मारपीट तक पहुंच गया। इससे पहले कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते मारपीट तेज हो गई और देखते ही देखते फायरिंग भी कर दी गई। फायर होने के साथ ही क्षेत्र में भगदड़ मच गई। इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए। पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरु कर दी। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी क्राइम पंकज गैरोला कई सीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। इसके बाद हंगामा करने वालों पर हल्का बल प्रयोग किया गया। पुलिस का कहना है कि इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं। घायलों में शकील अहमद, शहबान और तौकीर के नाम शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। पुलिस उपद्रव करने वालों की तलाश में जुटी हुई है। लोगों से बिना डरे मतदान करने को कहा गया है।
कांग्रेस के निजामुद्दीन का मुकाबला भाजपा के करतार से
गौरतलब है कि भाजपा ने मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को बतौर प्रत्याशी बना चुनाव मैदान में उतारा हुआ है। भाजा प्रत्याशी भड़ाना हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुके हैं और लोकसभा चुनाव के दौरान ही उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की टिकट पर मंगलौर सीट से पूर्व विधायक काजी मोहम्मद निजामुद्दीन चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।