मुरादाबाद। मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में ढेला नदी के किनारे एसडीएम, तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास वाले खनन माफिया की तलाश में पुलिस की पांच टीमें जुटी हैं। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। जिससे पूछताछ कर उनके साथियों की तलाश की जा रही है। सदर तहसील क्षेत्र के भोजपुर धर्मपुर में तैनात लेखपाल सर्वेश कुमार ने मंगलवार को भोजपुर थाने में केस दर्ज कराया था।
जिसमें उन्होंने बताया कि 22 सितंबर की रात दस बजे सूचना मिली थी कि ढेला नदी में कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हैं। एसडीएम सदर, तहसीलदार, राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। वहां दो ट्रैक्टर और हाइड्रा से अवैध खनन किया जा रहा था। टीम ने रोकने की कोशिश की तो खनन कर रहे लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। गन्ने की फसल और पेड़ों में ट्रैक्टर फंस गए थे।
जिस कारण अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान बचा पाए थे। इस घटना के बाद से पांच टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि खनन माफिया की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। थाना सर्किल स्तर पर टीमें गठित की गई हैं।
परिवहन विभाग से मांगी ट्रैक्टर मालिकों की डिटेल
खनन करने वालों की तलाश में जुटी पुलिस ने भोजपुर के आसपास कई गांवों में दबिश दी। इस दौरान खनन करने वाले लोग गए बुधवार को पुलिस ने ट्रैक्टर मालिकों की जानकारी जुटाने के लिए परिवहन विभाग कार्यालय से भी संपर्क किया।