पीलीभीत में वायुसेना ने संभाला मोर्चा, बाढ़ में फंसे लोगों को किया एयरलिफ्ट

27
पीलीभीत। पीलीभीत जिले में बाढ़ के हालात इस हद तक बिगड़ गए कि प्रशासन को वायुसेना की मदद लेनी पड़ी। मंगलवार सुबह वायुसेना ने पूरनपुर के चंदिया हजारा क्षेत्र में पहुंचकर मोर्चा संभाला। 24 घंटे से बाढ़ में फंसे सात लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। प्रशासन का दावा है कि मंगलवार को जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दो सौ लोगों का एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी और एसएसबी की टीमों ने रेस्क्यू किया। कहीं जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
Air Force airlifted seven people trapped in the flood in Pilibhit
लगातार हुई बारिश के बाद पहले शारदा नदी की बाढ़ का असर शुरू हो गया था। पूरनपुर और कलीनगर तहसील के तीस से अधिक गांव बाढ़ की चमेट में आ गए थे। सड़कें और घरों में पानी भर गया था। निचले इलाकों में पानी अधिक होने से लोग बुरी तरह फंस गए थे।
Air Force airlifted seven people trapped in the flood in Pilibhit
पुलिस प्रशासन की टीम ने स्थिति पर नजर रखती रही। हालात बिगड़ने के बाद डीएम और एसपी की ओर से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अलावा पीएसी की टीम की मदद मांगी गई। करीब पांच टीमें जिले में पहुंची और बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू शुरू कर दिया था।

 

चंदिया हजारा क्षेत्र से किया गया रेस्क्यू 
सोमवार को ट्रांस शारदा क्षेत्र में रेस्क्यू किया गया था, लेकिन कई ऐसे इलाके थे जहां इन टीमों का पहुंचना भी मुश्किल हो गया था, जिसके बाद प्रशासन ने वायुसेना से संपर्क कर मदद मांगी। मंगलवार सुबह की वायुसेना का हेलीकॉप्टर पूरनपुर के चंदिया हजारा क्षेत्र में पहुंच गया।

Air Force airlifted seven people trapped in the flood in Pilibhit
वायुसेना के जवानों ने रेस्क्यू शुरू कर खतरे वाले स्थान पर फंसे सात लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वायुसेना का रेस्क्यू देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही। वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी राहत और बचाव कार्य में जुटी रही।
Leave A Reply

Your email address will not be published.