

सोमवार को ट्रांस शारदा क्षेत्र में रेस्क्यू किया गया था, लेकिन कई ऐसे इलाके थे जहां इन टीमों का पहुंचना भी मुश्किल हो गया था, जिसके बाद प्रशासन ने वायुसेना से संपर्क कर मदद मांगी। मंगलवार सुबह की वायुसेना का हेलीकॉप्टर पूरनपुर के चंदिया हजारा क्षेत्र में पहुंच गया।


पहाड़ों पर लगातार हुई बारिश के बाद बनवसा बैराज और नानक सागर डैम से पानी पास करने से जिले में शारदा, देवहा और खकरा नदी उफना गई। ओवरफ्लो होकर पानी आबादी में घुस गया। इससे पूरनुपर कलीनगर, सदर समेत जिले भर में करीब 35 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए।
