बारिश से देश के कई राज्यों में बने बाढ़ जैसे हालात, 15 राज्यों में अलर्ट जारी
यूपी, बिहार और उत्तराखंड में नदियां उफान पर, चंडीगढ़-मनाली हाईवे धंसा
नई दिल्ली। मानसून की बारिश ने देशभर का हाल बेहाल कर रखा है। जहां एक तरफ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। पूर्वोत्तर के तीन राज्य बाढ़ से जूझ रहे हैं और हिमाचल प्रदेश में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। यूपी, बिहार और उत्तराखंड में नदियां उफान पर हैं। असम के कांजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ से 15 से ज्यादा मवेशी मारे जा चुके हैं। बिहार में 11 पुल नदी के उफान में बह गए हैं और उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को रोकना पड़ा है। मौसम विभाग ने आज भी देश के करीब 15 राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है और आज भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जुलाई माह में दिल्ली में बारिश का यलो अलर्ट रहेगा। हिमाचल के शिमला समेत कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने हिमाचल में बारिश और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंडी, चंबा, सोलन, कांगड़ा समेत कई जिलों में 100 से भी ज्यादा सड़कों पर जाम लगा हुआ है। चंडीगढ़-मनाली हाईवे लैंडस्लाइड के कारण धंस गया है। मौसम विभाग ने लोगों से पहाड़ी इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी है और पर्यटकों से अपील की है कि वे हिमाचल घूमने की योजना ना बनाएं।
उत्तराखंड में बारिश से लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं। प्रदेश सरकार ने भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए हैं। पौड़ी और नैनीताल में स्कूल एक जुलाई से ही बंद हैं। गढ़वाल और कुमाऊं में बारिश से बद्रीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड हुआ, जिससे चारधाम की यात्रा को रोकना पड़ा है। पिथौरागढ़ जिले में चट्टान दरकने से हाईवे जाम है और चीन-तिब्बत बॉर्डर तक जाने वाली सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं । देशभर में बारिश ने राहत के साथ-साथ परेशानियों का भी सामना कराया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।