Jabalpur : नामचीन होटलों पर खाद्य विभाग की दबिश, कीड़े लगे रसगुल्लों को किया गया नष्ट

101

जबलपुर। नगर निगम, खाद्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में होटलों के विरुद्ध की गई चालानी कार्रवाई। इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल ने बताया कि वेदप्रकाश सगर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, स्पेशल मजिस्ट्रेट नगर निगम, जबलपुर (एमपी) के निर्देशन में आज दिनांक 09 नवम्बर को नगर निगम, खाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन के साथ शहर के बड़े होटलों नामी गिरामी होटल नर्मदा जैक्सन एवं होटल ऋ षि रेजेंसी में अचानक पहुंचकर छापामार कार्यवाही की गई। नर्मदा जैक्सन में किचन में गंदगी और फ़ाउंटेन में लार्वा पाये जाने पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया गया । साथ ही सैंपल जब्त करके टेस्टिंग हेतु लैब भिजवाने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार होटल ऋ षि रिजेंसी में भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग किए जाने एवं किचन में गंदगी पाये जाने पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई एवं फ़ूड आइटम में गंदगी पाये जाने पर सैंपल जप्त कर टेस्ट के लिये भिजवाए गए साथ ही उक्त दोनों होटल की खऱाब सामग्री की विनिस्टीकारण की कार्यवाही की गई। इसके अलावा रसल चौक स्थित इंदौर स्वीट्स, नौद्राब्रिज में स्थित मनोहर स्वीट्स पर भी कार्यवाही की गई, जहां पर रसगुल्लों में कीड़े मिलने पर 30 किलो सामग्री को तत्काल नष्ट किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.