उत्तराखंड में हिमस्खलन के बाद अभी चार लोग बर्फ में दबे, रेस्क्यू जारी
बदरीनाथ क्षेत्र में सात फीट तक बर्फ जमी, कई रास्ते बंद
चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमस्खलन के बाद बीआरओ के मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन चिंता इस बात की है कि बर्फ के नीचे अभी भी चार लोग मौत से जंग लड़ रहे हैं। सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें उन्हें बचाने का प्रयास कर रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि फंसे चारों मजदूरों को सकुशल निकाल लिया जाएगा। एवलांच में फंसे मजदूरों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम विक्टिम लोकेटिंग और थर्मल इमेज कैमरा के साथ रवाना हो गई है। पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ के निर्देशानुसार माणा में एवलांच के दौरान लापता मजदूरों की खोज के लिए एक विशेषज्ञ टीम को रवाना किया गया है। टीम को विक्टिम लोकेटिंग कैमरा एवं थर्मल इमेज कैमरा के साथ सहस्त्रधारा से हेलीकॉप्टर के जरिए से घटनास्थल रवाना कर दिया है। दूसरी ओर जिलाधिकारी ने बताया कि माणा के एवलांच में 54 लोग चपेट में आए थे।
एक व्यक्ति अनऑफिशियल लीव पर गया हुआ है। जिलाधिकारी चमोली ने रेस्क्यू अभियान शुरू होने पर जानकारी दी और बताया कि लापता हुए मजदूरों की संख्या चार रह गई है और युद्धस्तर पर रेस्क्यू जारी है। रेस्क्यू टीमों के जाबांजों का जज्बा ही था कि कुछ ही घंटों में रेस्क्यू आपरेशन को 90 फीसदी तक कंप्लीट कर लिया। बीते रोज शुरू हुए रेस्क्यू अभियान के तहत 55 में से 46 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया है। जबकि चार की मौत हो गई। बाकी लापता मजदूरों की तलाश में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत स्थानीय पुलिस-प्रशासन जुटे हुए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी एवलांच की घटना के बाद लगातार रेस्क्यू अभियान के संपर्क में रहे। उन्होंने कहा कि भारी बर्फबारी के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों के गांवों में संचार व्यवस्था प्रभावित हुई है जिन गांवों से संपर्क नहीं हो पा रहा है, उनसे तुरंत सम्पर्क किया जाए। जरुरी वस्तुएं पहुंचाई जाएं। मुख्यमंत्री ने बताया कि बदरीनाथ क्षेत्र में छह से सात फीट तक बर्फ जमी है। आने वाले दिनों में हिमस्खलन की संभावना के दृष्टिगत जिन स्थानों में मजदूर कार्य कर रहे हैं, वहां से उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आपदा प्रबंधन को एडवाइजरी जारी करने की हिदायत दी। माणा स्थित आर्मी बेस कैंप के पास हेलीपैड को तैयार कर लिया गया है। बदरीनाथ स्थित आर्मी हेलीपैड पर 6-7 फीट बर्फ है, जिसे हटाए जाने का काम चल रहा है। बर्फबारी के कारण अभी भी पांच से छह किमी रास्ता बंद है, जिसे खोलने के लिए कार्य किया जा रहा है।