जबलपुर : एटीएम कार्ड बदलकर वृद्ध के खाते से उड़ाए पौने 2 लाख रुपए
पीडि़त वृद्ध ने कोतवाली थाने में दर्ज करायी शिकायत
जबलपुर । एक जालसाज ने एक 68 वर्षीय वृद्ध का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से पौने 2 लाख रुपये पार कर दिये। पीडि़त ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज करायी है। पुलिस ने बताया कि जैन पेट्रोल पंप के समीप निवासी 68 वर्षीय गणेश प्रसाद अहिरवार ने लिखित शिकायत दी। जिसमें बताया कि 10 सितंबर 2023 को वह परिजात बिल्डिंग के पास स्थित एटीएम में दोपहर को पैसा निकालने गये थे। जहां से उन्होंने अपने एकाउंट से पांच हजार रुपये निकाले और गिनने लगे। उसी दौरान एक लड़का आयाए जिसका नाम रूपेन्द्र दुबे था। जिसने उनसे कहा कि आप अपना एटीएम रख लोए उन्होंने अपना एटीएम कार्ड समझकर रख लिया। इसके बाद 16 सितंबर को जब वह पुनरू एटीएम से पैसा निकालने गये तो रुपेन्द्र द्वारा दिये गये कार्ड से पैसे नहीं निकले। रुपेन्द्र ने एटीएम कार्ड बदलकर उसे दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया। जब उन्होंने मस्ताना चौक रांझी जाकर अपना बैंक खाता चैक कराया तो उन्हें पता चला कि 10 सितंबर से 11 सितंबर 2023 के बीच उनके खाते से एक लाख 78 हजार रुपये निकाले गये है। रूपेन्द्र दुबे नामक युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर छल पूर्वक उनके खाते से राशि निकाली है। शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है ।