PM मोदी, शाह से लेकर खरगे, राहुल तक ने मतदाताओं से की खास अपील, कहा- बढ़-चढ़कर मतदान करें

234
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत हो गई है। लोकसभा चुनाव के आज चौथे चरण के लिए मतदान हाे रहा है।इस चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदाता 1717 प्रत्यशियों के लिए मतदान कर रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तक ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वह बढ़-चढ़कर वोट करें।
लोकतंत्र को मजबूत करें: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!’

अमित शाह ने यह अपील की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुँचें, जिसका विरासतों का सम्मान ध्येय हो, गरीब कल्याण जिसकी सर्वोच्च प्राथमिकता हो, नक्सलवाद का नाश जिसका संकल्प हो और विकसित भारत जिसका मिशन हो। आपका एक-एक वोट स्थिर, सशक्त और निर्णयशील सरकार के लिए मजबूत आधार स्तम्भ का कार्य करेगा।’

चार जून को विपक्ष गठबंधन की सरकार बनने जा रही: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘आज चौथे चरण का मतदान है! पहले तीन चरणों में ही यह बात स्पष्ट हो चुका है कि चार जून को विपक्ष गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। याद रखिए, आपके एक वोट से सिर्फ आपके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा ही नहीं होगी, बल्कि पूरे परिवार की तकदीर बदल जाएगी। उन्होंने आगे कहा, ‘एक वोट का मतलब युवाओं के लिए एक लाख रुपये साल की पहली नौकरी पक्की। एक वोट का मतलब गरीब महिलाओं के बैंक खाते में एक लाख रुपये साल। इसलिए बड़ी संख्या में बाहर निकल कर वोट डालिए और बता दीजिए कि देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा – भटकेगा नहीं!

 

संविधान को तानाशाही ताकतों से बचाने का प्रयास: खरगे
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की शुरुआत होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘मेरे प्यारे देशवासियों, लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में भी आपने लोकतंत्र को वोट देकर और संविधान को तानाशाही ताकतों से बचाने का प्रयास करके अपना पराक्रम दिखाया है। आज 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। उन्होंने आगे कहा, ‘आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव के पहले चरण का भी मतदान जारी है। यह पूरी तरह से न्याय के पक्ष में और भारत को जीतने के लिए एक महत्वपूर्ण चरण है। समाज को विभाजित करने वाले घृणास्पद भाषणों से विचलित न हों। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप लोकतंत्र की रक्षा करने और भारत के संविधान की रक्षा करने के हमारे सामूहिक उद्देश्य पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करें। कांग्रेस अध्यक्ष ने युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय, हिसेदारी न्याय के बारे में कहा कि एक ऐसे भविष्य की कल्पना करें जहां न्याय, स्वतंत्रता, समानता और स्वतंत्रता की गारंटी हो। एक ऐसा भविष्य जहां तीव्र समावेशी विकास और परिवर्तनकारी नीतियों की गारंटी हो। उन्होंने कहा, ‘पहली बार वोट डालने वाले मेरे प्रिय मतदाता अव्यवस्था को दूर करें। आप असली चेंजमेकर हैं और मैं लोकतंत्र के लिए इस आंदोलन में आप में से प्रत्येक का स्वागत करता हूं। हर कोई, कृपया बाहर आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.