अगले साल 2024 तक दिल्ली एयरपोर्ट पर लग सकता है फुल बॉडी स्कैनर, सिंधिया बोले- सुविधाओं में हो रहा सुधार
नई दिल्ली। संसद सुरक्षा चूक मामले के बाद अब दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल बॉडी स्कैनर लगाए जाने की तैयारी चल रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मई 2024 तक एयरपोर्ट पर फुल बॉडी स्कैनर लगाए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, कंप्यूटेड टोमोग्राफी एक्स-रे (सीटीएक्स) मशीन भी मई तक लगने की उम्मीद है। इन उपकरणों के लग जाने के बाद यात्रियों को सुरक्षा जांच के दौरान अपने हैंड बैगेज से इलेक्ट्रॉनिक आइटम निकालने की जरुरत नहीं होगी।