नागपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार अपने चरम पर है। एक ओर विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस सहित सपा व बाकी राजनीतिक दल के नेता लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के भी कदावर नेताओं ने मोर्चा संभाला हुआ है। इसी क्रम में बुधवार केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। मगर वहां कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान के साथ परेशान कर दिया। खबर है कि, मंच पर भाषण देते समय गडकरी की तबियत अचानक बिगड़ गई और वे मंच पर ही गिर पड़े। इस बीच लोगों ने उन्हें उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
कुछ ही देर बाद गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर अपने स्वास्थ्य से जुडी जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि, “तेज धूप और बढ़ती गर्मी के वजह से उन्हें असहज महसूस हुआ, लेकिन अब वह पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। दरअसल, गडकरी प्रचार-प्रसार और चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए यवतमाल पहुंचे थे। जहां उन्होंने चुनावी जनसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करना शुरू किया। तभी भाषण के बीच में अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और वे मंच पर ही चक्कर खा कर गिर गए। गनीमत ये रही कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी। जिसके बाद आस-पास मौजूद लोगों ने उन्हें सँभालते हुए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।