जबलपुर । शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर आतंक का माहौल फैलाने वाले अनिराज नायडू उर्फ अन्ना का शव आज शुक्रवार को माढ़ोताल थाना कठौंदा प्लाट स्थित तालाब में मिला है। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को बाहर निकलवाया। शव अनिराज अन्ना का होने पर पुलिस ने शिनाख्तगी के लिए परिजनों को बुलवाया। परिजनों द्वारा शिनाख्त के बाद पुख्ता हुआ की वह अनिराज नायडू ही है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। जानकारी अनुसार ओमती थाना अंतर्गत रसल चौक साई दरबार के समीप रहने वाला अनिराज अन्ना कम उम्र से ही शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हुए आ रहा है। जो कि कई बार जेल भी जा चुका है । बताया जा रहा है कि कुछ समय पूर्व ही ओमती थाना क्षेत्र में एक आपराधिक मामले में जेल से छूट कर आया था। पुलिस ने मामले में अनिराज की हत्या की अशंका व्यक्त की है। मामले की जांच की जा रही है।
गले और मुंह पर बंधा था कपड़ा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शातिर बदमाश कुछ समय पूर्व ही जेल से छूटा था । परिजनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अनिराज की परिजनों से 25 नवंबर को आखिरी बार बात हुई थी, इसके बाद से ही वह उनके संपर्क से बाहर था। जानकारी यह भी है कि अनिराज के गले और मुंह में पुलिस को कपड़े बंधे मिले हैं। आशंका यह भी व्यक्त की जा रही है कि किसी ने कपड़े से गला दबाकर घटना को अंजाम दिया होगा, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई होगी । 30 से अधिक मामले दर्ज जानकारी अनुसार शातिर बदमाश अनिराज अन्ना एक निगरानीशुदा बदमाश था । अनिराज के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, बमबाजी, गंभीर अपराध और आम्र्स एक्ट के तहत 32 अपराधिक मामले दर्ज थे ।
इन्होंने कहा
मढ़ोताल कठौंदा स्थित तालाब में एक युवक का शव मिला है, जिसकी पहचान अनिराज नायडू उर्फ अन्ना के रूप में हुई है। मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का असल कारण पता चल सकेगा ।
विपिन ताम्रकार, थाना प्रभारी माढ़ोताल