मनाली। हिमाचल प्रदेश की टूरिस्ट सिटी मनाली में एक 24 साल की टूरिस्ट युवती की हत्या से सनसनी फैल गई। फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि कैसे दोस्त ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या की। लेकिन, पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। हालांकि, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि कमरा नंबर 302 में क्या हुआ होगा, इन सवालों के जवाब का इंतजार पुलिस के साथ साथ परिजन और आम जनता को भी है।
पुलिस को इस पूरी मर्डर मिस्ट्री में कई अनसुलझे सवालों के जवाबों की तलाश है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि युवती की हत्या के पीछे के क्या कारण हैं। साथ ही युवक ने क्या प्लानिंग के साथ युवती की हत्या की। क्या युवक इसी वजह से शीतल को मनाली घुमाने लाया था। एक बात तो तय है कि सूटकेश में लाश डंप करने के मामले पहले भी सामने आए हैं और इन्हीं से क्लू लेते हुए युवक भी सूटकेश में लाश को डालकर ले जा रहा था।
दरअसल, जब युवक ने शाम के समय चेक ऑउट किया तो उसके पास एक भारी भरकम बैग था। ऐसे में उसने बस स्टैंड तक जाने के लिए टैक्सी मांगी। लेकिन जब वह टैक्सी में भारी बैग चढ़ा नहीं पाया तो होटल स्टाफ और ड्राइवर को शक हुआ। फिर उन्होंने बैग खोलने और उसमें सामान के बारे में बात कही। इस पर घबराया विनोद मौके से फरार हो गया। होटल संचालक ने घटना की सूचना मनाली थाने को दी और सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश राठौर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अहम बात है कि होटल के पास युवक की कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन युवती का आधार कार्ड होटल को दिया गया था। इसके अलावा, होटल के सीसीटीवी भी खराब थे। बाद में पुलिस ने युवक को कुल्लू के बजौरा के पास से गिरफ्तार किया। भोपाल से जानकारी मिली है कि लड़की शीतल कौशल, अजय नगर, शाहपुरा की रहने वाली थी और पांच मई को घर से निकली थी। चर्चा यह भी है कि लड़की के रिलेशनशिप के बारे में उन्हें जानकारी थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।