दमोह। दमोह के असलाना स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी की बोगी तीसरी रेल लाइन की पटरी से उतर गई। इससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई लेकिन रेलवे फाटक जरूर कुछ घंटे बंद रहा।
दरअसल, दमोह-बीना रेलखंड पर दमोह से 13 किमी दूर पथरिया के असलाना स्टेशन के पास तीसरी लाइन पर रैक को अनलोडिंग करते समय मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी हो गई। उसे वैगन क्रेन की मदद से पटरी पर लाया गया। इस हादसे से रेल यातायात बाधित नहीं हुआ, लेकिन चार घंटे से अधिक समय तक रेलवे फाटक बंद रहा। रेल यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा है।
अभी तीसरी रेल लाइन पर यातायात शुरू नहीं हुआ है और ट्रेनों के संचालन का ट्रायल किया जा रहा है। कटनी से बीना तक तीसरी रेल लाइन के विस्तार का काम चल रहा है। इससे कई छोटे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधाएं भी उपलब्ध हो रही हैं। दमोह से भी तीसरी रेल लाइन बिछ चुकी है। कुछ दिनों बाद इस लाइन पर यातायात शुरू हो जाएगा।