जबलपुर : सासी गिरोह की महिलाओं ने उड़ाए थे कार्यक्रम से 10 लाख रूपए, गोलसपुर में हुई वारदात का पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने बरामद की चोरी की रकम, आरोपी अभी भी फरार
जबलपुर । गोसलपुर थाना अंतर्गत विगत 26 नवंबर को तिलकोत्सव कार्यक्रम के दौरान 10 लाख रुपयों का बैग चुराने वाली युवती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी से चुराई हुई 10 लाख रुपए की नगद राशि जप्त कर ली है । वहीं आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गई है ।
ये है पूरा मामला
विगत 26 नवंबर को रात के वक्त 38 वर्षीय हेमंत कुमार सोनी निवासी अमरकटंक रोड आजाद चौेक के पास धनपुरी जिला शहडोल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सोने चांदी का व्यापार करता है । उसकी बहन का विवाह अनुपम सोनी निवासी गोसलपुर से तय है । जिसके चलते वह तिलकोत्सव कार्यक्रम में मैरिज गार्डन गोसलपुर में परिवार सहित आये थे । शादी में खर्च के लिये एक नीले रंग के पि_ू बैग में 10 लाख रूपये रखा हुआ था। इसी दौरान मंच पर फोटो खिंचवाने के दौरान पीछे से कोई अज्ञात उसका पैसों से भरा बैग चोरी कर ले गया ।
राजगढ़ में मिली लोकेशन
पुलिस की टीम द्वारा तिलकोत्सव कार्यक्रम में उपयोग किये गये कैमरे एवं घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही के फुटेज में 2 लडकियॉ जिसमें एक लडकी जो पैसे से भरा बैग ले जाती हुई एवं एक सफेद रंग की स्विफ्ट जैसी कार में बैठती हुई दिखी। तत्काल शहर एवं देहात के थानों में नाकेबंदी लगायी गयी, इसके साथ ही सरहदी जिलों को भी घटित हुई घटना से अवगत कराते हुये युवतियों के मिले फुटेज शेयर किये गये। तभी राजगढ के सासी गिरोह के लोगों द्वारा इस प्रकार से शादी पार्टी में चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देना पता चला । राजगढ़ पहुंचकर पैसों से भरा बैग ले जाने वाली लड़की की पहचान स्वाती भानेरिया पिता सुधीर भानेरिया निवासी गुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ के रुप में हुई। उक्त लड़की को ज़ब पुलिस नरसिंहगढ डेरा में पकडऩे गई तो वह पुलिस को देखकर हाथ में लिए पैसों से भरा बैग फेंक कर भाग निकली। पुलिस ने 10 लख रुपए नागद जप्त करते हुए फरार आरोपी युवती की तलाश शुरू कर दी है ।