जबलपुर : चलती ट्रेन से गिरे जीआरपी में पदस्थ हेड कांस्टेबल, रेलवे ने तुरंत भेजी मदद

48

 

जबलपुर। चलती ट्रेन से जीआरपी में पदस्थ एक हेड कांस्टेबल के गिरने का मामला सामने आया है। यह घटना पिपरिया स्टेशन के पास अमरकंटक एक्सप्रेस की बताई जा रही है। मामले की जानकारी लगते ही रेलवे द्वारा तुरंत डॉक्टरों की टीम को प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया गया। जहां पर अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस संबंध में सीनियर डी.सी.एम श्री विश्व रंजन ने बताया कि रेलवे स्टेशन पिपरिया के पास अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12853 से पिपरिया चौकी में पदस्थ जीआरपी के प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह को चलती ट्रेन से गिरने गंभीर चोट और वे लहुलुहान हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे चिकित्सक डॉ आर आर कुर्रे एवं फार्मासिस्ट चेतन के द्वारा तत्काल दौड़कर फर्स्ट एड इलाज करके ब्लीडिंग को रोका गया एवं तुरंत 108 के द्वारा सिविल अस्पताल पिपरिया में एडमिट किया गया।

चलती ट्रेन में आया हार्ट अटैक

इसी प्रकार जबलपुर रेल मंडल को यात्री द्वारा मोबाईल से रेलमदद एप द्वारा सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 11753 के कोच क्रमांक एस 6 में बर्थ नंबर 20 में इतवारी से रीवा की यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग यात्री यात्री 65 वर्षीय जनार्दन पाण्डेय को हृदयाघात हुआ है। सूचना पर जबलपुर स्टेशन पर उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य हेमंत पंद्रे एवं डॉ प्रवीण कुमार द्वारा आरपीएफ और जीआरपी को सूचना देने के पश्चात मरीज को सी.आर.पी. से प्राथमिक उपचार दिया गया। जिससे यात्री होश में आने पर 108 एंबुलेंस से उन्हें रिश्तेदार के साथ विक्टोरिया अस्पताल को रवाना किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.