जबलपुर : छत्तीसगढ़ से लाखों की चोरी कर भागते हुए जबलपुर रेलवे स्टेशन आए तीन चोरों को जीआरपी पुलिस ने दबोचा
11 लाख रूपए के गहने और नगदी की जब्त
जबलपुर। जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक अंतरराज्यजीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लाखों रुपयों के जेवर एवं लाखों की नगदि बरामद की गई है। इस मामले में जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से कुछ आरोपियों द्वारा चोरी कर ट्रेन से जबलपुर आने की सूचना प्राप्त हुई। मामले की जानकारी लगते ही साइबर सेल की मदद से आरोपियों की लोकेशन पता की गई। इसी दौरान आरोपियों की लोकेशन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर मिली। मौके पर दबिश देते हुए तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।पूछताछ पर आरोपियों ने अपने नाम 25 वर्षीय राजा खान पिता सफदर खान निवासी कबूलपुरा थाना कोतवाली जिला बदायू (उ.प्र.), 24 वर्षीय फिरोज खान पिता लियाकत खान निवासी मल्लूपुरा 224 नम्बर थाना सिविल लाईन मुजफरनगर और 30 वर्षीय शाहरूख खान पिता नन्हे खान निवासी मौहल्ला सौदा सौथा खेल के पास बदायू थाना कोतवाली जिला बदायू (उ.प्र.) बताया।
तकिए के कवर में छुपाया था चोरी का माल
जीआरपी पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को थाना लाने पर सघन पूछताछ की गई तो उन्होंने छत्तीसगढ़ के बसंतपुर थाना क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने तकिया के कवर में सोने चांदी के गहने एवं नगदी रुपए छुपा कर रखे थे। आरोपियों की निशान देही पर जीआरपी पुलिस ने लगभग 6 लाख रुपयों के गहने एवं 5 लाख 63 हजार 500 नगद जप्त किए हैं।
फेरी लगाकर करते थे रैकी
जीआरपी द्वारा सघन पूछताछ पर तीनों आरोपियों ने बताया कि उनकी मुलाकात विगत कई समय पहले दिल्ली में हुई थी। इसके बाद यह तीनों अपने स्वयं के वाहनों मेंअलग-अलग शहरों में जाते थे। जहां पर घरों की कुछ दिनो तक रखी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। पुलिस के मुताबिक एक आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया की वह रैकी कर सूने घरों को तलाश करते थे। और रात के वक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। बहरहाल जीआरपी पुलिस ने बसंतपुर थाने की पुलिस को आरोपियों की सूचना दे दी है। जिन्होंने जबलपुर पहुंचकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।