जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर की बिल्डिंग से गिरकर मौत, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

167

नई दिल्ली। नोएडा में जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर की 15 वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एपेक्स एथेना सोसाइटी में परिवार के साथ रह रहे थे और गाजियाबाद के जीएसटी विभाग में कार्यरत थे। पुलिस के अनुसार, डिप्टी कमिश्नर कैंसर से पीड़ित थे। हालांकि, एक वायरल वीडियो में पत्नी का दावा है कि उनके पति पर विभागीय दवाब था और उनके पति कई साल पहले ही कैंसर से ठीक हो गए थे।
पूरे घटनाक्रम की जानकारी के लिए पुलिस सोसाइटी के अंदर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड समेत अन्य लोगों से पूछताछ की गई है। मृतक के परिजनों ने अब तक स्थानीय थाने में शिकायत नहीं दी है। पुलिस के दावे के अनुसार वह कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि बीमारी से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या की। हालांकि, सोसाइटी के लोगों ने यह भी आशंका जताई है कि हो सकता है डिप्टी कमिश्नर का संतुलन बिगड़ गया हो और वह ऊंचाई से नीचे गिर गए हों।

पत्नी ने विभागीय दबाव होने का दावा किया
डिप्टी कमिश्नर की पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर वायरल हुआ है। इसमें उन्होंने पति के कैंसर से कई साल पहले ठीक होने की बात कही है। पत्नी ने उनके पति पर विभागीय दबाव होने के साथ ही मौत के लिए व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है। पत्नी का दावा है कि उनके पति ने कैंसर से उबरने में कई लोगों की मदद भी की है। एक अन्य करीबी ने वीडियो में कहा कि उन्हें हाल में अतिरिक्त चार्ज मिला था, जिससे वह खुश नहीं थे। दूसरी ओर, विभागीय सूत्रों का कहना है कि डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह पहले नोएडा, फिर मथुरा और उसके बाद गाजियाबाद में काम कर रहे थे। रोज खुद गाड़ी चलाकर ऑफिस जाते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.