जबलपुर : अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरा हार्वेस्टर, हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, देखिए वीडियो
जबलपुर। हरियाणा से गेहूं की फसल काटने आया एक हार्वेस्टर अनियंत्रित होकर एक पुल से नीचे पलट गया। इस हादसे में हार्वेस्टर में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, जहां पर उसकी भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । जानकारी के मुताबिक आज रविवार को सुबह के वक्त हरियाणा निवासी चार लोग हार्वेस्टर से जबलपुर से बघराजी गांव जा रहे थे। तभी करनपुरा घाटी के पास हार्वेस्टर पलट गया। इस दौरान घटनास्थल पर महुआ बीन रहे कुछ लोगों ने कुडंम पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी लगते ही एएसपी प्रदीप शेंडे के निर्देश पर एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय और थाना प्रभारी कुडंम अनूप नामदेव मौके पर पहुंचे और जेसीबी के जरिए शवों को बाहर निकाला।
कलेक्टर ने स्वीकृत की 4-4 लाख की सहायता राशि
इस हादसे में हरियाणा में करनाल के श्यामगढ़ निवासी 25 वर्षीय अजय सिंह और 25 वर्षीय पप्पू सिंह और 30 वर्षीय खूब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 50 वर्षीय सुखवीर सिंह बुरी तरह घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था । परंतु इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई । वही कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दुर्घटना में मृत तीनों व्यक्तियों के परिजनों को राज्य शासन की ओर से राज्य पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।