तमिलनाडु जाएंगी मायावती
बसपा सुप्रीमो रविवार को तमिलनाडु जाकर वहां के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। बता दें कि शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने चेन्नई में के. आर्मस्ट्रांग की हत्या कर दी थी। मायावती ने कहा कि तमिलनाडु में बसपा के कर्मठ एवं समर्पित नेता की हत्या से पूरे समाज में दुख व आक्रोश की लहर है। सरकार को अविलम्ब सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को आगे रोका जा सके।
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाथरस हादसे के लिए सूरज पाल उर्फ भोले बाबा को ही मुख्य रुप से जिम्मेदार माना है। उन्होंने बाबा को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए सरकार को सलाह भी दी है कि बाबा की गिरफ्तारी को राजनीति स्वार्थ के लिए नहीं टाला जाना चाहिए। उन्होंने भोले बाबा के साथ ही ऐसे सभी बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, जो गरीब और भोली जनता को धर्म के नाम पर बेवकूफ बनाते हैं। बता दें कि सार्वजनिक तौर पर भोले बाबा के गिरफ्तारी की मांग करने वाली बसपा सुप्रीमो पहली नेता हैं। हाथरस का तो सभी नेताओं ने दौरा किया, लेकिन किसी नेता ने सियासी नफा-नुकसान के डर से भोले को गिरफ्तार करने की मांग से बचते रहे हैं। ऐसे में बसपा सुप्रीमो की ओर से उठाए गए इस मांग के सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं। मायावती ने शनिवार को एक्स पर जारी बयान में कहा कि इस मामले में सरकार को अपना राजनैतिक स्वार्थ नहीं देखना चाहिए। ऐसे बाबाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि आगे लोगों को अपनी जान ना गंवानी पडे़। बसपा सुप्रीमों ने दलित, पिछड़े और गरीब लोगों को भी ऐसे पाखंड से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भोले बाबा जैसे अनेकों बाबाओं द्वारा अंधविश्वास व पाखंडवाद फैलाने से गरीब लोग बहकावे में आकर अपनी जान गंवा दे रहे है। उन्होंने दलितों और गरीबों को सलाह देते हुए कहा कि बाबाओं के बहकावे में आने से उनका दुख व पीड़ा दूर नहीं हो सकता है। दलितों और गरीबों को अपनी तकदीर बदलने के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर के बताए रास्तों पर चलना होगा। उन्होंने लोगों को बसपा के अभियान के साथ जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि बसपा जुड़कर ही लोग हाथरस जैसे कांड से बच सकते हैं।