भोपाल में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश, ज्योतिरादित्य सिंधिया का विमान नहीं हो सका लैंड
पीएचक्यू के सामने पेड़ गिरा
भोपाल में करीब 3.30 बजे से ही तेज आंधी तूफान शुरू हो गया था। इसके चलते कई जगह होर्डिंग भी नीचे गिरे। जहांगीराबाद में नई पीएचक्यू भवन के सामने की सड़क पर तेज आंधी से पेड़ गिर गया। इससे दोनों तरफ का रास्ता का यातायात कुछ देर के लिए बंद हो गया। वहीं, भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने बांस से बना अस्थायी गेट भी तेज हवा के चलते नीचे गिर गया। एमपी नगर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का बास का जाल तेज हवा के कारण नीचे गिर गया। इससे एक ऑटो चालक बाल बाल बच गया।