लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ इलाके में बाढ़ की बेबसी की मार्मिक तस्वीर सामने आई। गांव में हर जगह बाढ़ का पानी का होने से गांव बसहा निवासी राम स्वरूप के शव के अंतिम संस्कार को परिजनों को तीन किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा। परिजन नाव से शव लेकर तटबंध पर पहुंचे और अंतिम संस्कार किया।शारदा नदी के उफान से सदर तहसील छेत्र के सिंधिया से लेकर नकहा तक 50 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में है। खाना बनाने और अंतिम संस्कार तक को गांव में जगह नहीं है। तटबंध और घरों के ऊपर लोग डेरा जमाए है। श्रीनगर बालूगंज और मिलपुरवा- गूम रास्ते पर तीन फिट तक तेज धार में पानी बह रहा है। गांवों में कमर तक पानी है। खमरिया, नकहा और मिलपुरवा में बाढ़ राहत केंद्र से अधिकारी नजर बनाए है। रविवार को प्रभावित गांव में ग्रामीणों को लंच पैकेट बांटे गए। बीमार लोगो को नाव से लाकर उनका इलाज कार्य गया। ये प्रशासनिक दावा है। इससे इतर फूलबेहड़ छेत्र में बाढ़ से घिरे ऐसे कई गांव जिनमे रविवार तक प्रशासनिक मदद नही पहुंच सकी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.