नई दिल्ली। क्रिसमस जैसे-जैसे करीब आ रहा है। लोग बाहर घूमने की योजना कर रहे हैं। इसमें अधिकांश लोग पहाड़ों की तरफ रुख करते हैं लेकिन फिलहाल पहाड़ों पर नए पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना से मौसम को लेकर तरह-तरह के पुर्वानुमान लगाए गए हैं। जम्म-कश्मीर से लेकर हिमाचल तक के मौसम की जानकारी रख लें। क्योंकि कई जगहों पर बारिश और भारी बर्फबारी की आशंका है।
अधिकांश लोग मौसम में जम्मू-कश्मीर की घूमने की योजना करते हैं। क्योंकि वहां बर्फबारी शुरू हो जाती है और लोग आसमान से गिरते बर्फ को देखना चाहते हैं। गुलमर्ग से लेकर सोनमर्ग तक इन दिनों बर्फ से सड़कें और पहाड़ ढक जाते हैं, जो कि देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है। अगर आप जम्मू-कश्मीर जाने की सोच रहे हैं, तब वहां की मौसम की जानकारी रख लें।
बता दें कि कश्मीर घाटी में 40 दिन का भीषण ठंड का दौर चिल्ले कलां से शुरू हो गया है, जो कि 31 जनवरी तक चलेगा। पूरे कश्मीर में न्यूनतम तापमान रात के वक्त शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया। इस वक्त घाटी में बर्फबारी की अधिक संभावना है।
वहीं हिमाचल प्रदेश में इस बार सफेद क्रिसमस के आसार नजर आ रहे हैं। क्योंकि मौसम विभाग के मुताबिक 23 दिसंबर के दौरान एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पूरे प्रदेश में दस्तक दे सकता है। इससे पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी हो सकती है।