नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने कहा कि वह अपने हाइनेस सीबी350 और सीबी350आरएस मॉडल की कुछ इकाइयों को वापस मंगाएगी और खरब कलपुर्जों को बदलेगी। एचएमएसआई ने कहा कि इन मॉडल के पिछले स्टॉप लाइट स्विच के रबर वाले हिस्से के उत्पादन में कुछ गड़बड़ी पाई गई है। इसकी वजह से आगे चलकर इसमें पानी घुसने और जंग लगने की समस्या हो सकती है। कंपनी ने कहा कि अक्टूबर, 2020 से जनवरी, 2023 के बीच विनिर्मित इकाइयां इससे प्रभावित हैं। हालांकि कंपनी ने वापस बुलाई जा रही इकाइयों की संख्या नहीं बताई। इसके अलावा इन मॉडलों के सेंसर हाउसिंग की मोल्डिंग में भी कुछ कमियां पाई गई हैं। इससे सेंसर के गलत ढंग से काम करने की आशंका है। अक्टूबर, 2020 से दिसंबर, 2021 के बीच की मोटरसाइकिल इससे प्रभावित हैं। एचएमएसआई ने कहा कि वापस मंगाई गई इकाइयों में इन दोषपूर्ण कलपुर्जों को बदलने का काम निःशुल्क किया जाएगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.