खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। पति ने खाना बनाने के मामूली विवाद में अपनी पत्नी की खौफनाक तरीके से हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मामला जावर थाना के भकराड़ा गांव का है। यहां खेत में बने अपने घर में पति-पत्नी पार्टी मना रहे थे। पत्नी चूल्हे पर मटन बना रही थी। जिसे बनने में देरी हुई तो पति को गुस्सा आ गया, और वह पत्नी को गालियां देने लगा। इस पर पत्नी ने भी नाराजगी जताई। पत्नी को विरोध करता देख, गुस्साए पति ने उसे लाठी और पत्थर से तब तक पीटा, जब तक की उसकी जान नहीं चली गई। यही नहीं, पत्नी की हत्या करने के बाद यह हत्यारा पति रातभर पत्नी के पास ही सोया रहा। अगले दिन यह हत्यारा पति सुबह उठा, और खून से सने कपड़ों में ही, पास ही रह रहे अपने रिश्तेदारों के पास पहुंचा। जहां उसने उन्हें पत्नी चंपा बाई को मार डालने की बात बताई। मामले की जानकारी मिलते ही जावर पुलिस मौके पर पहुंची और फिलहाल हत्यारे पति नागेंद्र तोमर को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि जावर थाना के भकराड़ा गांव में रहने वाले नागेंद्र तोमर के द्वारा उसकी 35 वर्षीय पत्नी चंपा बाई की हत्या करने की जानकारी मिली थी। आरोपी नागेंद्र को हिरासत में ले लिया गया है, वहीं उसके घर के अंदर पत्नी चंपा का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था। पूछताछ में मालूम चला है कि मृतक के पति नागेंद्र ने ही लोहे के पाइप, लकड़ी और पत्थर से अपनी पत्नी चंपा के सिर, मुंह और कमर में वार किए थे। घाव से खून अधिक बहाने के चलते चंपा की मौत हो गई।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.