जबलपुर। आज सोमवार को सुबह 11.30 बजे ट्रैक्टर पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 10 साल से 18 साल के बच्चे शामिल हैं। यह घटना चरगंवा थाना के तिनेटा गांव की है। पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है। इस मामले में ASP सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सभी बच्चे आपस में रिश्तेदार हैं और एक ही गांव तिनेटा देवरी के रहने वाले हैं। वे ट्रैक्टर से पानी का टैंकर लेने जा रहे थे। ट्रैक्टर को 18 साल का धर्मेंद्र ठाकुर (गौंड) चला रहा था। उसकी बहन की आज बारात आना है। घर से 500 मीटर दूर ही निकले, तभी ट्रैक्टर अनबैलेंस होकर सड़क से उतरकर खेत में पलट गया। हादसे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजन को 50 हजार रुपए और घायलों को 10 हजार की आर्थिक मदद दी गई है।
हादसे में इनकी हुई मौत
* धर्मेंद्र (18) पिता राम प्रसाद ठाकुर
* देवेंद्र (15) पिता मोहन बरकड़े
* राजवीर (13) पिता लखनलाल गौंड
* अनूप (12) पिता गोविंद बरकड़े
* लकी (10) पिता लोचन मरकाम
यह हुए घायल
* दलपत (12) पिता निरंजन गौंड
* विकास (10) पिता राम कुमार उइके
मंत्री राकेश सिंह भी पहुंचे अस्पताल
पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर पलट गया था। जिसमें दबने से पांच की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश सिंह भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से हादसे की जानकारी ली। राकेश सिंह ने कहा कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है।
सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
घटना को लेकर सूबे के मुखिया सीएम मोहन यादव ने दुख जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा कि तिनेटा देवरी में ट्रैक्टर पलटने से 5 बच्चों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। हादसे में जो 2 बच्चे घायल हुए हैं, उनके उचित इलाज के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। शासन द्वारा मृतक बच्चों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये और घायलों के लिए 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।