PM Modi Balaghat Rally: ‘मैं गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं, महाकाल का भक्त हूं’

393

बालाघाट। तीन दिन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार मध्यप्रदेश पहुंचे। मोदी की रैली बालाघाट में हुई। बालाघाट पहुंचने पर महिलाओं ने मंच पर उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर कांग्रेस पर जुबानी हमला किया है। पीएम मोदी ने मंच से कहा, जय श्री कोटेश्वर महादेव, जय मां काली, जय मां गढ़कालिका। आज देश के विभिन्न हिस्सों में नव वर्ष मनाया जाता है। आज नवरात्रि का भी आरंभ हुआ है। मैं आप सभी को नव वर्ष की और नवरात्रि की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अब तक जो विकास के कार्य किए हैं, वो तो फुलझड़ी है। अभी तो विकास के रॉकेट को और भी ऊंचाई पर लेकर जाना है। मोदी ने कहा, अभी तो ये ट्रेलर है। अभी भारत को नए मुकाम पर ले जाना है। मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है। बालाघाट की धरती भारत की नारी शक्ति के पराक्रम की साक्षी है। मैं रानी दुर्गावती और रानी अवंतीबाई की इस धरती को प्रणाम करता हूं।

आज जनता जनार्दन का जन सैलाब, ऐसा लग रहा है जैसे केसरिया सागर नजर आ रहा है। इतनी बड़ी माताओं और बहनों का आशीर्वाद साफ दिखा रहा है कि चार जून को मध्यप्रदेश में क्या परिणाम आने वाले हैं बालाघाट शहर में पुलिस प्रशासन के लिए प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्क्रष्ट स्कूल मैदान में सभा को संबोधित किया। जहां पर भारी संख्या में जनता की उपस्थिी रहीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बालाघाट में विशाल जन समुह को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव जीतने भर का नहीं हैं, बल्कि ये नये भारत के निर्माण का मिशन हैं। ये विकसीत भारत, विकसीत मध्यप्रदेश को नई ऊर्जा देने वाला चुनाव हैं। जब जी 20 में दुनिया के बड़े-बड़े फैसले, असमभव लगने वाले फैसले भारत में लिये जाते हैं, हर देश वासियों को लगता हैं उसकी ताकत बड़ रहीं हैं, अमेरिका से लेकर आस्ट्रेलिया तक भारत का डंंका बजता हैं, तो हर देश वासी को लगता हैं उसका सम्मान बड़ रहा हैं।

भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की परिकल्पा को लेकर हर शहर, हर गांव को प्राथमिकता दे रहा हैं। हमारी सरकार आधुनिक सुविधाओं को लेकर लाखों करोड़ो खर्च कर रहीं हैं, आज तक देश में ऐसा किसी सरकार ने नहीं किया। इस दौरान उन्होने अपनी विभिन्न योजानाओं का बखान करते हुए कहा कि भाजपा सरकार मध्यप्रदेश का कायाकल्प कर रहीं हैं। बालाघाट के ब्राडगेज की नीव जो करीब 30 वर्ष पहले रखी गई थीं, उसे भी मोदी ने आकर पुरा किया। इस दौरान उन्होने बालाघाट के वारासिवनी की हेंडलुम की साडिय़ों को जीआई टेग दिलाने का जिक्र किया और कहा कि बनारसी साडिय़ों की तरह उनकी भी धुम मचे, बीजेपी सरकार इसके लिए भी काम कर रहीं हैं। ये बदलाव केवल 10 वर्षो की मेहनत हैं। ये तो अभी ट्रेलर हैं अभी तो बहुत कुछ करना हैं,देश को बहुत आगे लेकर जाना हैं। ये तो अभी काम फुलझड़ी वाले हैं अभी तो राके ट वाले काम बाकी हैं। आज भाजपा मध्यप्रदेश में साढे पांच करोड़ जरूरतमंदो को मुक्त राशन दे रही हैं। एमपी के 44 लाख गरीबों को तब तक पक्का मकान नहीं मिला, जब तक मोदी ने संकल्प नहीं लिया। एक समय था जब मध्यप्रदेश में केवल 10 प्रतिशत घरों में पाईप से पानी पहुंचता था, अधिकांश आदिवासी क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं थी, हमने इतने कम समय में करीब 70 लाख घरों में पाईप से पानी पहुंचाने का काम किया हैं। उन्होने स्वंय को महाकाल का भक्त बताते हुये कहा कि मोदी झुकता हैं तो महाकाल के आगे और देश की जनता जर्नादन के सामने। मैने महाकाल से देश सेवा के लिए अपमान और गालियों को बर्दास्त करना सीखा हैं और मैने देश द्रौही ताकतों को अंजाम तक पहुंचना सीखा हैं।

अपने सम्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बालाघाट के चिनौर धान का जिक्र करते हुए कहा कि यहा के किसानों के चिनौर को पुरे देश में पहंचान मिली हैं। बालाघाट के रामपायली की धरती, राम लला की वनवास की धरती हैं। इस दौरान उन्होने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब कांग्रेस अपनी शिकायत को लेकर दुसरे देशों के पास जाती हैं लेकिन अब वक्त बदल चुका हैं, अपने मुद्दो पर दुनिया के बड़े-बड़े देश भारत में बात करने के लिए आते हैं। आजादी के बाद कांग्रेस बहुत ही पुरानी सोच पर चली, इस दौरान उन्होने परिवार वाद पर भी जमकर हमला बोला। उनका कहना रहा कि आजादी के आंदोलन में त्याग, तपस्या और बलिदान दिया, उनको सत्ता में आते ही नकार दिया और एक छोटे से परिवार का कुनबा भारी हो गया। यहीं नहीं कांग्रेस ने हमारे आदिवासी भाईयों को जल, जगंल और जमीन से भी वंचित किया हैं, आज एक करोड़ से अधिक जनजाति समाज के लोग पेशा कानुन का लाभ ले रहें हैं। लाखों आदिवासियों को वन अधिकार का पट्टो का भाजपा ने लाभ दिया हैं। लेकिन आज भी कांग्रेस अपनी पुरानी मानसिकता में जकड़ी हुई हैं। इस दौरान उन्होने इंडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि इनका मकसद मोदी को रोकना नहीं बल्कि देश के विकास को रोकना हैं। मैं अपना सब कुछ छोड़ कर देश सेवा के पथ पर चला हुं, मोदी के लिए मेरा भारत ही मेरा परिवार हैं। भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के एक-एक रास्ते को बंद करने में लगी हैं। अंत में उन्होने विशाल जनसमुदाय से अपील करते हुए कहा कि तिसरे कार्यकाल में बड़े और ऐतिहासिक फैसले लेने हैं इसलिए मुझे आपके आर्शिवाद की आवश्यकता हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.