‘पाकिस्तान को बना दूंगा वर्ल्ड कप विनिंग टीम’, योगराज सिंह ने किया रिजवान की सेना का बचाव, अकरम-अख्तर पर भड़के

23

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्तान का पत्ता साफ हो चुका है। अपनी ही मेजबानी में पाकिस्तान का चार दिन में बोरिया-बिस्तर पैक हो गया। ना तो बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे उतरे और ना ही गेंदबाज टीम की नैया को पार लगा सके। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद रिजवान की सेना आलोचकों के निशाने पर है। वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने भी पाकिस्तान टीम की जमकर क्लास लगाई है। बाबर आजम और रिजवान जैसे प्लेयर्स को टीम से बाहर करने की मांग भी उठ रही है। हालांकि, इन सबके बीच युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। योगराज का कहना है कि वह एक साल के अंदर पाकिस्तान की इसी टीम को वर्ल्ड कप जिताने लायक बना सकते हैं।

योगराज का फूटा गुस्सा

योगराज सिंह ने पाकिस्तान टीम का बचाव करते हुए वसीम अकरम और शोएब अख्तर की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा, “मैं जाता हूं पाकिस्तान। एक साल में टीम खड़ी करके दिखाऊंगा तुम याद रखोगे। यह सब पैशन की बात है। मैं अपनी एकेडमी में 12 घंटे बिताता हूं। बड़ी बातें करना बड़ा आसान है। आपको अंतर पैदा करने के लिए अपना खून-पसीना देश के लिए देना पड़ता है। क्या आपको लगता है कि अगर वसीम अकरम, शोएब अक्तर, वकार यूनिस पीसीबी के पास आएंगे और अगर टीम के प्रदर्शन में सुधार करने के लिए कैंप लगाने की बात कहेंगे, तो क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मना कर देगा? मगर वो ऐसा नहीं करेंगे। वह सिर्फ कमेंट्री और ऐसी घटिया चीजें करके बस पैसा कमाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.