जबलपुर। वन विभाग की टीम द्वारा 11 एवं 12 मार्च की दरमियानी रात गस्त के दौरान लाखों रूपयों की सागौन की लकड़ी आरा मशीन से कटते हुए पकड़ी है। दरअसल वन विभाग की टीम को रात के लगभग 2:30 बजे एक टाल से मशीन चलने की आवाज सुनाई दी। अंदर जाकर देखा तो वहां पर भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी काटी जा रही थी। इस मामले में वन विभाग की रेंजर अपूर्व शर्मा ने बताया कि रात के वक्त जब साथ वनकर्मी गश्त कर रहे थे। उसी दौरान महानद्दा क्षेत्र में स्थित पास पटेल आरा मशीन टाल से मशीन के चलने की आवाज सुनाई दी। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर रेंजर अपूर्व शर्मा भी पहुंच गए। टीम द्वारा जब टाल के अंदर दबीश दी गई तो वहां पर भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी आरा मशीन से कटते हुए पाई गई।
टीम को देख भागे कर्मचारी
वन विभाग के मुताबिक टाल किसी आर के पटेल नामक व्यक्ति का है। वही वन विभाग को देखते ही वहां पर मौजूद चार से पांच लोग फरार हो गए। मौके पर जब ताल के मालिक को बुलाया गया तो उसके द्वारा सागौन को लेकर संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया। वन विभाग की टीम द्वारा मौके से लगभग ढाई लाख रुपयों की सागौन की लकड़ी को जप्त करते हुए टाल को सील करते हुए संचालक के खिलाफ कार्रवाई की।