इंदौर में ऐप के जरिए नगर निगम से कचरा उठवा सकेंगे लोग, सफाई में नंबर वन इंदौर में होगा डिजिटल कचरा कलेक्शन

22

इंदौर। अब तक आपने जोमैटो और स्विगी जैसे ऐप के जरिए खाने-पीने का सामान मंगाए जाने की सेवा के बारे में सुना होगा लेकिन अब सफाई के मामले में लगातार नंबर रहा इंदौर कचरा कलेक्शन भी ऐप के जरिए शुरु करने जा रहा है। इंदौर नगर निगम का बजट पेश करते समय महापौर ने अपने भाषण में इंदौर को डिजिटल सिटी के रूप में आगे बढ़ाने की बात कही है। इसमें सफाई को लेकर कहा है कि अब जोमेटो स्टाइल में एप के जरिए कचरा कलेक्शन का काम किया जाएगा।

मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि एप के जरिए आम व्यक्ति कचरा एकत्र करने के लिए गाड़ी को बुला सकेगा। इस ऐप पर काम हो रहा है, इसके लिए हर घर को भी डिजिटल पता दिया जाएगा। इस सेवा की शुरुआत वार्ड 82 में प्रोजेक्ट तौर पर शुरू होगी। मतलब साफ है कि अब कचरा कलेक्शन में भी डिजिटिल क्रांति आएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.