‘दो साल में यहां के नेशनल हाईवे अमेरिका से भी अच्छे होंगे’, धार में बोले केंद्रीय मंत्री गडकरी

28

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को बड़ी सौगात दी। गडकरी बदनावर में करीब 5800 करोड़ की लागत से बने 10 नेशनल हाईवे का लोकार्पण-शिलान्यास करने पहुंचे थे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि अगले दो साल में मध्य प्रदेश के नेशनल हाईवे अमेरिका से बेहतर होंगे।

गडकरी ने कहा कि उज्जैन और आसपास के इलाकों के लिए आज ऐतिहासिक दिवस है। आज लोकार्पित और शिलान्यास हुई सड़क परियोजनाओं का उज्जैन, देवास, शाजापुर, इंदौर, धार, राजगढ़, अशोकनगर जैसे जिलों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इन परियोजनाओं के जरिए उज्जैन और आसपास के जिलों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के साथ विकास की नई रफ्तार मिली है। इन परियोजनाओं के विकास से दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र की उज्जैन से हाई स्पीड कनेक्टिविटी होगी। श्रद्धालुओं के लिए श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की यात्रा सुगम और सुविधाजनक होगी। दिल्ली एवं मुंबई का मालवा क्षेत्र से सुगम संपर्क प्रस्थापित होगा। लॉजिस्टिक की लागत में कमी आएगी।

गडकरी ने कहा कि बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से धार जिले की प्रगति को नई गति देते हुए आज मध्य प्रदेश के खेड़ा, बदनावर, धार में 5,800 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश वाली और 328 किमी कुल लंबाई की 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव, कैलाश विजयवर्गीय, राज्य के मंत्री राकेश सिंह, नागरसिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, अनिता नागर सिंह चौहान, सांसद शंकर लालवानी, अनिल फिरोजिया, सुधीर गुप्ता, रोडमल नागर, अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.