Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रन से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी 155 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम को आज ही लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया तीन सत्र भी नहीं खेल सकी और 11 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मेलबर्न में टीम इंडिया की टेस्ट में यह 13 साल बाद हार है। इससे पहले भारतीय टीम को 2011 में हार मिली थी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में चार टेस्ट के बाद 2-1 की बढ़त बना ली है। अब पांचवां और आखिरी टेस्ट तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। टीम इंडिया की हार में स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन की साझेदारी ने अहम किरदार निभाया। इन दोनों ने चौथे दिन शानदार बल्लेबाजी की और भारत को विकेट के लिए तरसा दिया था। दोनों ने 10वें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी निभाई। इन दोनों की साझेदारी ने भारत को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। इस साझेदारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया 300 से ज्यादा का लक्ष्य दिया और मनोवैज्ञानिक दबाव भी बनाया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल का स्निकोमीटर को लेकर विवाद ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई। यशस्वी को बिना किसी ठोस सबूत के तीसरे अंपायर ने आउट दे दिया था। इसकी सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री दिग्गजों ने आलोचना भी की थी। यशस्वी के आउट होने के बाद पूरी टीम लुढ़क गई।