भारत सरकार ने लगाई सैमसंग पर 5160 करोड रुपए की पेनाल्टी

19

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग पर भारत सरकार ने 5160 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है। कंपनी पर टेलीकॉम के उपकरणों की बिक्री पर टैक्स चोरी करने का आरोप है। सीमा शुल्क विभाग ने पहली बार इतनी बड़ी राशि की पेनल्टी लगाई है।
कंपनी,टेक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल में इस पेनल्टी के आदेश को चुनौती दे सकती है। सैमसंग कंपनी ने पिछले साल भारत से 8000 करोड रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया था। भारत सरकार ने जो टैक्स डिमांड निकली है। वह उसी को दृष्टिगत रखते हुए निकली है। भारत सरकार ने 2023 में कंपनी को इस मामले में टैक्स की अनिमियता का नोटिस जारी किया था।
मोबाइल टावर में लगने वाले उपकरणों मैं टैक्स की गणना गलत तरीके से कंपनी ने करते हुए टैक्स की चोरी की थी। सैमसंग कंपनी ने यह उपकरण रिलायंस जिओ को बेचे थे। कंपनी ने 20 फ़ीसदी के स्थान पर 10 फ़ीसदी वाला टैरिफ लगाकर टैक्स चोरी की है।
सीमा शुल्क कमिश्नर सोनल बजाज ने कंपनी के टेक्स टैरिफ के दावे को अस्वीकार करते हुए भारतीय कानून का उल्लंघन किए जाने, जानबूझकर गलत दस्तावेज के आधार पर 4472 करोड रुपए का टैक्स भुगतान करने का आदेश कंपनी को जारी किया है। सीमा शुल्क विभाग ने सैमसंग के 7 भारतीय अधिकारियों पर 688 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है। कानून तोड़ने और टैक्स चोरी के आरोप में यह अभी तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.