जबलपुर । इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी एवं समता पार्टी द्वारा भारत में एक साथ कार्य करने गठबंधन किया गया । आईपीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. पुरुषोत्तम तिवारी ने बताया कि समता पार्टी गठन वर्ष 1994 में पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नाडिस के द्वारा किया गया था । समता पार्टी ने पहली बार नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में मौका दिया था । यह समाजवादी विचारधारा को मानती है और उत्तर भारत में विशेष रूप से बिहार में इसका काफी राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव है । वर्तमान में इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय मंडल के नेतृत्व में पार्टी कार्य कर रही है।
राष्ट्रीय कार्यालय में हुई भेंट
समता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष संजीव भारद्वाज का बुधवार को जबलपुर आगमन हुआ । इस दौरान उन्होंने इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम तिवारी से राष्ट्रीय कार्यालय में भेंट कर दोनों पार्टियों के राजनीतिक रूप से एक साथ कार्य करने और नई राजनीतिक शक्ति बनाने के संबंध में चर्चा की । उन्होंने बताया कि शीघ्र ही दोनों दल संयुक्त रूप से संपूर्ण भारत में कार्य करेंगे । इस अवसर पर समता पार्टी के महावीर सिंह भी उपस्थित रहे ।